शाहपुर
मेले हमारी संस्कृति की पहचान, मेलमिलाप का पुराना जरिया रहे हैं : विधायक पठानिया
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजोल में आयोजित वार्षिक छिंज मेले में उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में होगा शाहपुर का विकास
विधायक पठानिया ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान हैं। आज भले ही तकनीक और व्हाट्सएप के जमाने में लोग जुड़ रहे हैं, लेकिन छिंज मेलों की परंपरा और आकर्षण आज भी बरकरार है। हजारों लोग इन मेलों को देखने आते हैं।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते राजोल क्षेत्र में करोड़ों का नुकसान हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर प्रभावित क्षेत्रों में भूमि की सुरक्षा के लिए खर्च की।
रिश्वतखोरी मुक्त होगा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र
पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं। साथ ही क्षेत्र को रिश्वतखोरी से मुक्त करने का भी संकल्प लिया गया है।
पीर बाबा अखाड़े के निर्माण में दिया आर्थिक सहयोग
उन्होंने बताया कि पीर बाबा के अखाड़े के निर्माण के लिए उन्होंने 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की थी। छिंज कमेटी की अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छिंज कमेटी के प्रधान सुदर्शन कटोच, सचिव बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, उपप्रधान नंदी, उपकोषाध्यक्ष कपिल, पवन कुमार, मंगल सिंह, जगदीप, डॉ. यशपाल, सोनू गुप्ता, उधम सिंह, सौरव सूद, विनोद कुमार, नवीन धीमान, प्रधान सपना देवी, सहलां देवी, के.के. शर्मा, सुमित कुमार, रंजीत सिंह, कपिल कुमार, अनिल कुमार, रोमा देवी, संदला देवी, राकेश कुमार, बलजीत सिंह, गोबर्धन सिंह, जीवन चौधरी, भगवान दास, किशोरी लाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group