लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

छिंज मेले में विजेताओं को किया गया सम्मानित, सांस्कृतिक पहचान को बताया गौरव

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 17 अप्रैल 2025 at 5:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शाहपुर

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विजेताओं को किया सम्मानित, बोले – मेलों से जुड़ी है हमारी सांस्कृतिक विरासत

छिंज मुकाबलों के परिणाम
शाहपुर के हार चक्कियां में आयोजित छिंज मेले में बड़ी माली के मुकाबले में लंबा नाला के अजु ने पहला और ज्वाली के कृष्ण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छोटी माली में जोल के राजू विजेता रहे, जबकि संजय देवा उपविजेता बने। इन सभी पहलवानों को उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जनसमस्याओं के समाधान पर दिया जोर
इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मेलों का आयोजन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि चंगर क्षेत्र में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीते अढ़ाई वर्षों में सतत प्रयास किए गए हैं। विशेष रूप से पानी की भारी किल्लत को दूर करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

रिश्वत मुक्त विधानसभा की प्रतिबद्धता
पठानिया ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र को रिश्वत मुक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने राजोल क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सहयोग से लपियाना वन विश्राम गृह सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

ये रहे मौजूद
इस आयोजन में सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सतिंदर शास्त्री, दलीप कुमार, कीकर सिंह, बुधि सिंह, हेमराज प्रधान, पवन कुमार, मंजीत सिंह, तिलक राज, अशोक भारती, विक्रम सिंह गुलेरिया, विनय डोगरा, ठाकुर दास, बलदेव राज, शक्ति राणा, विनोद कुमार, उधम सिंह, सुशील कुमार, जगदीश चंद, कुलदीप सिंह, चमन सिंह, रविन्द्र सिंह, पूर्ण राणा, लेख राज, किशन कुमार, त्रिलोक गुलेरिया, कैप्टन कांशी राम, जोगिंदर पटियाल, अमी चंद, अजीत पटियाल, तारा शाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]