लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चौपाल में 41वें एसडीएम के रूप में नारायण सिंह चौहान ने संभाला कार्यभार

Ankita | 30 अप्रैल 2023 at 1:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एसडीएम कुपवी का भी सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के नागरिक उपमंडल चौपाल में 41वें एसडीएम के रूप में नारायण सिंह चौहान ने पदभार संभाला लिया है। बता दें नारायण सिंह चौहान सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब तहसील के तहत आते बनौर गांव के रहने वाले है। नारायण सिंह चौहान को एसडीएम कुपवी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बनौर गांव में एक अति निर्धन किसान परिवार में जन्में नारायण सिंह चौहान ने अपने पिता को महज 4 वर्ष की कच्ची उम्र में ही खो दिया था। परिवार की आर्थिक हालत इतनी दयनीय थी की भरण–पोषण के भी लाले पड़े हुए थे। मजबूरन नारायण सिंह चौहान को उनकी बड़ी बहन और जीजा अपने गांव ले गए और वहीं पर उनका पालन पोषण किया, और एक सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाया।

अपने जीजा के गांव से स्कूल तक पहुंचने के लिए रोजाना 6 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया। बेहद ही हंसमुख और सौम्य स्वभाव वाले तेजतर्रार अधिकारी नारायण सिंह चौहान को उनके द्वारा जनहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई सामाजिक, धार्मिक, गैर–सरकारी और सरकारी संस्थाओं द्वारा अनेकों मर्तबा सम्मानित किया गया है।

नारायण सिंह चौहान इससे पहले तहसीलदार, हिमाचल प्रदेश वित्तीय निगम और हिमाचल प्रदेश एससी/एसटी विकास निगम में कलेक्टर तथा जिला राजस्व अधिकारी के पद पर सोलन, ऊना, कांगड़ा और सिरमौर सहित प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]