सड़कों पर उतरे भाजपाई एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
नाहन/ पांवटा साहिब
नवरात्रों के दौरान पांवटा साहिब में हुई गौ हत्या के विरोध में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया।
भाजपाइयों के द्वारा विश्रामगृह पांवटा साहिब से एसडीम ऑफिस तक प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करी। भाजपाइयों के द्वारा एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
चौधरी सुखराम ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि गौ हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। गौ हत्यारों की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्ति करी।
सुखराम चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भारी लोग रह रहे हैं उनकी शिनाख्त की जाए ताकि यहां का माहौल खराब ना हो पाए।
गौरतलब हो कि रविवार को पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में गोवा वंश के वध के अवशेष मिले थे। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जमकर रोष प्रदर्शन किया गया था।
मंगलवार को हुए इस रोष प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार महामंत्री रोहित चौधरी पवन चौधरी उपाध्यक्ष अशोक शर्मा विनोद कुमार सोमनाथ चौधरी देवेंद्र सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





