चंबा (चुवाड़ी)
वन मंडल अधिकारी कार्यालय भी खुलेगा भटियात में, 40 करोड़ की पेयजल योजना प्रस्तावित
मिनी सचिवालय भवन का प्रस्ताव
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चुवाड़ी में मिनी सचिवालय भवन निर्माण की घोषणा करते हुए बताया कि इस उद्देश्य के लिए परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। यह भवन उपमंडलीय मुख्यालय में प्रशासनिक गतिविधियों को एक ही परिसर में लाने की दिशा में अहम कदम होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवीन परियोजनाओं की आधारशिला
नगर पंचायत चुवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्किंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नगर पंचायत कार्यालय और ओपन एयर टेरेस रेस्टोरेंट के संयुक्त भवन का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि भटियात क्षेत्र के कस्बों को आदर्श नगरों के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जल, विद्युत और सड़क विकास योजनाएं
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जल शक्ति विभाग मल निकासी योजना के उन्नयन पर 19 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, जबकि 26 करोड़ की लागत वाली पेयजल योजना का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि भविष्य के 30 वर्षों तक चुवाड़ी क्षेत्र की जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु 40 करोड़ की नई योजना भी प्रस्तावित है।
वन मंडल और अन्य कार्यालय खुलने की योजना
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि क्षेत्र की वन संपदा को देखते हुए भटियात में जल्द ही वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। साथ ही चुवाड़ी में सिविल कोर्ट और विद्युत बोर्ड मंडल कार्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है।
अन्य घोषणाएं और प्रशासनिक भागीदारी
एसडीएम पारस अग्रवाल ने जानकारी दी कि चुवाड़ी में नागरिक चिकित्सालय और एसबीआई बैंक के समीप ट्रैफिक लाइट्स लगाई जा रही हैं। शनि देव मंदिर के समीप कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट डंपिंग साइट की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





