HNN/ बिलासपुर
जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता की देख रेख में बचत भवन में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार व अधिकृत प्रतिनिधियों की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत मौजूदगी आवश्यक है जिसके लिए सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने कहा, ईवीएम की तैयारियों, रवानगी तथा मतदान के दौरान उम्मीदवारों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि जिम्मेदारी पूर्वक उपस्थित रहें ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों के अपराधिक मामले हैं वह सी-। फॉर्म को समय-समय पर भरना सुनिश्चित करें तथा अन्य प्रक्रियाओं की अनुपालना आवश्यक करें। इस पर जो भी खर्चा होगा वह उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए आरम्भ हुई मतदान प्रक्रिया तथा अनिवार्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए 6 से 8 नवम्बर तक व चुनाव कर्मियों के लिए 4 व 5 नवम्बर, 2022 को होने वाले मतदान में अपने अधिकृत पोलिंग ऐजेंटों की उपस्थिति आवश्य सुनिश्चित करें। इस दौरान विभिन्न उम्मीदवार व उम्मीदवार द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





