लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चरस की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Shailesh Saini | 1 नवंबर 2025 at 1:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर पुलिस ने शिलाई में ‘मादक नेटवर्क’ पर किया वार

​हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिलाई (सिरमौर)।

सिरमौर पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष जाँच इकाई (SIU) टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए दो युवकों को 712 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों दबोचा है।

​पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, SIU की टीम को मिली सटीक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने गांव मिल्ला दोराहा (Milla Bifurcation) के पास घेराबंदी की। यहाँ तलाशी के लिए रोके गए दो युवकों के कब्जे से चरस की यह बड़ी खेप बरामद की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​पकड़े गए आरोपियों की पहचान, शिलाई निवासी अनिल कुमार (37) और अच्छोटी निवासी आशु वर्मा उर्फ अंकू (21) के रूप में हुई है।

​डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि दोनों आरोपियों को ND&PS एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस गहन पूछताछ शुरू कर रही है। पुलिस का मुख्य लक्ष्य अब इस अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचना और मादक पदार्थों की पूरी सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करना है।

​पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को क्षेत्र में पनपते नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]