HNN/ धर्मशाला
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत खनियारा में चरस की खेप सहित दो सगे भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आए थे इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियारा में चरस तस्करी की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। लिहाजा पुलिस ने जाल बिछाया और दो सगे भाइयों तिलक राज और संसार चंद से 206 ग्राम चरस पकड़ी।
पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की नशा तस्करों पर पैनी नजर है। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आग्रह किया है तथा लोगों से भी नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।