जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण मंदिर युला कंडा जा रहे दो श्रद्धालु पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गए। हादसे में दिल्ली से आए दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
किन्नौर
श्रीकृष्ण मंदिर जाते समय दर्दनाक हादसा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जन्माष्टमी के दिन बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से आए श्रद्धालु दंपती श्रीकृष्ण मंदिर युला कंडा के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पंचायत प्रधान ने दी सूचना
हादसे की जानकारी युला पंचायत की प्रधान ने पुलिस थाना टापरी को दी। उन्होंने बताया कि एक महिला और एक पुरुष की इस दर्दनाक हादसे में जान चली गई। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना हुई।
गांववाले पहुंचे मदद को
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में मदद की। घटना ने पूरे इलाके में भय और दुख का माहौल पैदा कर दिया है।
पहचान की प्रक्रिया जारी
प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group