आज सुबह कांगड़ा के चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
कांगड़ा
सुबह का भीषण हादसा
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 7:29 बजे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप इक्कू मोड़ के पास संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार लोग पंजाब के मोगा से धार्मिक यात्रा पर आए थे। घटना के समय पिकअप में 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार लोगों की मौत, कई घायल
इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला और दो पुरुषों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक और उन्नत उपचार दिया जा रहा है।
राहत और बचाव कार्य तेज
हादसे की सूचना मिलते ही योल पुलिस चौकी की टीम और एसएचओ टांडा तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में पिकअप के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की बात सामने आई है। फिलहाल हादसे के सही कारणों की जांच जारी है और पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group