हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब:
पांवटा साहिब में शनिवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई, जब बस स्टैंड के पास कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सागर नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
क्या हुआ?
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से सागर पर हमला किया।इस दौरान उसकी टांगों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। कुछ चश्मदीदों ने हमलावरों द्वारा पिस्टल तानने की बात भी कही है, हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अभियान छेड़ दिया है।पुरानी रंजिश का मामलापुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है। पांवटा साहिब थाना प्रभारी देवी सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group