लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा में 23 अप्रैल को लगेगा राज्यपाल की अध्यक्षता में किसान मेला और नशा उन्मूलन शिविर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 17 अप्रैल 2025 at 6:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा

सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने बैठक कर दिए समयबद्ध तैयारियों के निर्देश, विभाग लगाएंगे प्रदर्शनी स्टॉल

23 अप्रैल को होगा एकदिवसीय आयोजन
ग्राम पंचायत मैहला के खेल मैदान (जिला मुख्यालय चंबा के समीप) में 23 अप्रैल को एकदिवसीय किसान मेला और नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक
इस आयोजन को लेकर सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध और समन्वय के साथ पूरी करने के निर्देश दिए गए।

तकनीकी जानकारी और जागरूकता का होगा साझा
शिविर का आयोजन डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में किया जाएगा। इस दौरान किसानों और बागवानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी दी जाएगी। नशा उन्मूलन पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी साझा की जाएगी। विद्यार्थियों की भागीदारी से एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।

विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल होंगे मुख्य आकर्षण
कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि एवं उद्यान विभाग, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, अग्निशमन विभाग और स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

कानून व्यवस्था और यातायात पर रहेगा विशेष ध्यान
कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोजन को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने पर विशेष बल दिया गया है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह और डॉ. जया चौधरी, आत्मा उप परियोजना निदेशक डॉ. ओपी अहीर, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Extra Titles:

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]