Himachalnow / चंबा
नगर परिषद चंबा और डलहौजी तथा लोक निर्माण मंडल डलहौजी के कार्यों की समीक्षा
सड़क विवादों को स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हल करें अधिकारी – विक्रमादित्य सिंह
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला मुख्यालय चंबा में लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद चंबा और डलहौजी तथा लोक निर्माण मंडल डलहौजी से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
सड़क निर्माण के लिए बजट का पूरा उपयोग करने के निर्देश मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाबार्ड, सीआरएफ और पीएमजीएसवाई से संबंधित सड़क परियोजनाओं के लिए उपलब्ध बजट को तय समय सीमा में शत-प्रतिशत खर्च किया जाए। इससे भविष्य में इन योजनाओं के तहत और अधिक बजट उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण से पहले सभी भूमि मालिकों के नाम दर्ज किए जाएं और उनसे सड़क निर्माण के लिए भूमि देने की अपील की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
सड़क सुविधा से वंचित गांवों को प्राथमिकता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुविधा से वंचित कम आबादी वाले गांवों तक सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इसके अलावा, सड़कों से जुड़े भूमि विवादों को स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हल करने की बात कही गई।
बजट और परियोजनाओं की स्थिति लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डलहौजी सर्कल में सड़क और भवन निर्माण के लिए 130 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपए का बजट आवंटित किया गया है। 31 जनवरी 2025 तक इसमें से 79 करोड़ 40 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
राज्य विकास योजना के तहत 105 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए आवंटित किए गए थे, जिनमें से 64 करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपए अब तक खर्च हो चुके हैं। इसी तरह, सीआरएफ के तहत 17 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए मिले थे, जिनमें से 12 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख 88 हजार रुपए आवंटित किए गए थे, जिनमें से 2 करोड़ 52 लाख 16 हजार रुपए खर्च हुए हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1, 2 और 3 के तहत 388 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 355 पूर्ण हो चुके हैं और 33 कार्य अभी बाकी हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत 31 डीपीआर तैयार की जा रही हैं, जिसमें भरमौर, डलहौजी, चंबा, चुवाड़ी, सलूनी और किलाड़ की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। सिंहुता-लाहड़ू सड़क परियोजना नवंबर 2025 तक और सरोथा नाला पुल मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा।
नगर परिषद चंबा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश मंत्री ने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगर क्षेत्र का एक लैंड पूल डाटा तैयार करें, जिससे भविष्य की विकास योजनाओं में भूमि की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या न आए। शहर और आसपास के इलाकों में पार्किंग और सामुदायिक भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देने को कहा गया।
नगर परिषद की किराया से संबंधित बकाया राशि की रिकवरी के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू करने की बात कही गई। साथ ही, स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए एक विशेष आउटलेट बनाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में नगर परिषद की आमदनी और खर्च, मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्रधानमंत्री आवास योजना और ट्रेड लाइसेंस फीस जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनके निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक चंबा नीरज नैयर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशवंत खन्ना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, अमित भरमौरी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसी टू डीसी पीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, सलूनी कुमुद उपाध्याय, डलहौजी अतुल शर्मा, चुवाड़ी नरेंद्र चौधरी, भरमौर भाल चंद, नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार, डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





