कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने प्राकृतिक खेती को समय की जरूरत बताते हुए किसानों को इसे व्यापक स्तर पर अपनाने का आह्वान किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 39 किसानों को प्राकृतिक गेहूं की सरकारी खरीद पर 25.83 लाख रुपये की एमएसपी राशि वितरित की गई।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
प्राकृतिक खेती के लिए ठोस कदम
डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू किसानों के हित में लगातार ठोस निर्णय ले रहे हैं। प्राकृतिक गेहूं के लिए 60 रुपये प्रति किलो, मक्की के लिए 40 रुपये प्रति किलो एमएसपी और 2 रुपये प्रति किलो परिवहन भत्ता तय करना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। बीते सीजन में 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से 41.88 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर किसानों को सीधे बैंक खातों में भुगतान किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य, पर्यावरण और आय में लाभकारी
विधायक ने कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता घट रही है और बीमारियां बढ़ रही हैं। प्राकृतिक खेती न केवल स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि कम लागत के कारण किसानों की आय में भी वृद्धि करती है।
जिले में बढ़ रहा प्राकृतिक खेती का दायरा
आत्मा परियोजना निदेशक वीरेंद्र बग्गा के अनुसार ऊना जिले में 2,092 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती हो रही है और 16,858 किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर इससे जुड़े हैं। किसानों को देसी गाय की खरीद पर 25,000 रुपये या 50 प्रतिशत सब्सिडी, परिवहन भत्ता, प्लास्टिक ड्रम और साइकिल हल पर अनुदान, तथा पक्का फर्श निर्माण पर सहायता दी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group