हिम इंपीरियल ऑटो ग्लास इंडस्ट्री की रिटेनिंग वॉल गिरी, दीवारें फटीं; कच्चा-तैयार माल हुआ बर्बाद
हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब (सिरमौर):
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण हिम इंपीरियल ऑटो ग्लास इंडस्ट्री की रिटेनिंग वॉल गिर गई, जिससे फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब ₹60 लाख का कीमती सामान नष्ट हो गया है।
फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अनिरुद्ध सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिटेनिंग वॉल (सुरक्षा दीवार) का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे बड़ी मात्रा में मलबा और मिट्टी फैक्ट्री परिसर में घुस गया।
मलबे के दबाव से फैक्ट्री की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं, जिससे ढाँचे को भी खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने बताया कि मलबे की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा हुआ कच्चा माल और फिनिश्ड प्रोडक्ट, दोनों ही पूरी तरह से खराब हो गए हैं।

इस अचानक हुए नुकसान से फैक्ट्री का उत्पादन ठप हो गया है, जिससे कामगारों के बीच भी चिंता का माहौल है। फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को दे दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group