लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


काला अंब में भारी बारिश से हिम इंपीरियल ऑटो ग्लास इंडस्ट्री को 60 लाख रुपये का नुकसान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में लगातार हो रही बारिश से हिम इंपीरियल ऑटो ग्लास इंडस्ट्री की रिटेनिंग वॉल ढह गई। हादसे में कच्चा और तैयार माल दोनों नष्ट हो गए, जिससे फैक्ट्री को करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

काला अंब

रिटेनिंग वॉल गिरने से मलबा फैक्ट्री में घुसा
फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि रिटेनिंग वॉल का बड़ा हिस्सा गिरने से भारी मात्रा में मलबा और मिट्टी परिसर में आ गई। मलबे के दबाव से फैक्ट्री की दीवारों में दरारें पड़ गईं और ढांचे को भी खतरा पैदा हो गया।

उत्पादन ठप और नुकसान का आकलन
मलबे की चपेट में आने से कच्चा माल और फिनिश्ड प्रोडक्ट पूरी तरह खराब हो गए। इससे उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है और कामगारों में चिंता का माहौल है। फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है और नुकसान का आकलन जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]