औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में लगातार हो रही बारिश से हिम इंपीरियल ऑटो ग्लास इंडस्ट्री की रिटेनिंग वॉल ढह गई। हादसे में कच्चा और तैयार माल दोनों नष्ट हो गए, जिससे फैक्ट्री को करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
काला अंब
रिटेनिंग वॉल गिरने से मलबा फैक्ट्री में घुसा
फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि रिटेनिंग वॉल का बड़ा हिस्सा गिरने से भारी मात्रा में मलबा और मिट्टी परिसर में आ गई। मलबे के दबाव से फैक्ट्री की दीवारों में दरारें पड़ गईं और ढांचे को भी खतरा पैदा हो गया।
उत्पादन ठप और नुकसान का आकलन
मलबे की चपेट में आने से कच्चा माल और फिनिश्ड प्रोडक्ट पूरी तरह खराब हो गए। इससे उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है और कामगारों में चिंता का माहौल है। फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है और नुकसान का आकलन जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group