लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


सिरमौर के शीलाबाग में सड़क धंसने से खड्ड में गिरा सेब से लदा ट्रक

Shailesh Saini | 14 अगस्त 2025 at 7:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़  :

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में सनौरा-नेरीपुल -छैला सड़क पर शीलाबाग के समीप एक गाड़ी को पास देते हुए सड़क धंसने से सेब से लदा हुआ ट्रक खड्ड में गिर गया। बुधवार मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे पेश आया।

स्थानीय निवासी मनीष भगनाल ने बताया कि देर रात को ही स्थानीय ग्रामीणों और दूसरे ट्रकों के चालकों ने घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अब घायल चालक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। पिछले एक महीने में इस सड़क पर सात दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। तीन दिन पहले ही इस सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था।

सड़क तंग होने के चलते इस सड़क पर सेब सीजन में प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही हो रही है। इस सड़क पर हर रोज कई कई घंटे का लंबा जाम सेब से लदे ट्रक व ट्रालों की वजह से लग रहा है।

  बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों का सारा सेब से जिला सिरमौर की सनौरा-नेरीपुल-छैला सड़क से देश की विभिन्न मंडियों में पहुंच रहा है।

ये तंग सड़क होने के चलते  सेब से लदे ट्रक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बरसात के दिनों में भारी बारिश के चलते इस सड़क की हालत काफी खस्ताहाल हो चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]