चंबा
वार्डन पर लापरवाही का आरोप, एसआईटी की टीमें संभावित ठिकानों पर कर रहीं छापेमारी
चंबा जिला कारागार से फरार विचाराधीन कैदी के मामले में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात जेल वार्डन को निलंबित कर दिया गया है और उसका मुख्यालय नाहन निर्धारित किया गया है। इधर अब तक फरार कैदी इब्राहिम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैदी इब्राहिम साफ-सफाई के दौरान मौके का फायदा उठाकर भागा
गाडरी, डाकघर बरौर जिला चंबा का निवासी विचाराधीन कैदी इब्राहिम नाबालिग को भगाने के आरोप में बंद था। उसे 27 मई को अन्य कैदियों के साथ सफाई कार्य के लिए जिला कारागार राजपुरा से बाहर लाया गया था। इसी दौरान मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इब्राहिम ने जवानों की नजरों से बचते हुए फरार होने का मौका निकाल लिया।
फरारी के बाद मचा हड़कंप, फोटो थानों को भेजी गई
कैदियों की गिनती में एक की कमी मिलने पर पुलिस जवानों में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई और कैदी की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिले के विभिन्न थानों व पुलिस चौकियों में कैदी की तस्वीर भेजकर सतर्क किया गया है।
एसआईटी गठित, अब तक कोई सफलता नहीं
घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया है जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन अब तक कैदी का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच और तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है।
एसडीएम चंबा ने की पुष्टि
एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है और कैदी की तलाश जारी है। प्रशासन पूरी गंभीरता से मामले को देख रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





