HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक घर आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं इस आग की चपेट में आने से अंदर सो रहा युवक भी बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से थाना बैजनाथ के तहत सगूर पंचायत के छा-बां गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया।
हालांकि, घर में आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छा-बां गांव का 35 वर्षीय रजनीश आचार्य (निजु) पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश घर पर अकेला ही था। इसी दौरान आधी रात को घर में आग भड़क गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि युवक को बाहर तक निकलने का मौका ही नहीं मिला तथा वह जिंदा जल गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही सुबह के वक्त जब ग्रामीणों ने आग की लपटे उठती देखी तो वह मौके पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से युवक का पूरा शरीर जल चुका था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





