HNN / सोलन
जिला सोलन के कुनिहार में चोरी की वारदात पेश आई है। यहां शातिरों ने एक घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब परिवार के सदस्यों को घर में हुई चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को दी शिकायत में ब्रह्मा दास ने बताया कि उसके घर के साथ उसके छोटे भाई हरिदास का घर है। वह जब सुबह उठा और बाहर आंगन में आया तो उसने देखा कि उसके छोटे भाई के मकान का ताला खुला हुआ था। इसके बाद उसने घर के सदस्यों से पूछा कि क्या हरिदास घर आया हुआ है, परिजनों ने साफ मना कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिवार के सदस्य जब रिदास के घर पहुंचे तो देखा कि घर में चोरी हुई है और सभी कमरों के दरवाजे, अलमारी की कुंडलियां टूटी हुई है। इसके बाद हरिदास को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही हरिदास घर पहुंचा और देखा कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित लॉकर में रखे 35 हजार की नकदी भी गायब थी।
इसके बाद दोनों भाई पुलिस थाने पहुंचे और चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुनिहार अंकुश डोगरा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group