लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम पंचायत लोजा मानल की बीपीएल सूची में गड़बड़ी

Ankita | Apr 29, 2023 at 8:16 pm

शिकायत लेकर उपायुक्त के द्वार पंहुचे ग्रामीण

HNN/ नाहन

ज़िला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत लोजा मानल में विकासकार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत के बाद कोई कार्यवाही ना होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस मामले को लेकर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर से मिलने पहुंचा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रधान ने मनमानी करते हुए मनरेगा में भारी अनियमितताएं की है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा मस्टर रोल में फर्जी हाजिरीयां भरी गई है और ऐसे लोगों के नाम पर पैसा निकाला गया है, जिन्होंने मनरेगा के तहत पंचायत में कोई काम नहीं किया है।

ग्रामीणों ने इस बात पर हैरानी जताई कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि शिकायत में अनियमितताओं के पुख्ता सबूत शिकायत में दिए गए है।

स्थानीय ग्रामीणों में शामिल जंगली राम, गुमानसिंह नीता राम, अतर सिंह, किरपा राम, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह, बिक्रम मालवीय आदि ने बताया कि पंचायत में हुई अनियमितताओं का मामला स्थानीय विधायक व हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने भी उठाया गया है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस मामले में उचित कार्यवाही करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में खुद हर्षवर्धन चौहान ने कई पंचायतों में विकास कार्य में हुई अनियमितताओं के मामले को उजागर किया था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841