HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की अब मुरम्मत हो पाएगी। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए 37.76 करोड़ रुपए की वित्तीय प्रोत्साहन अनुदान राशि जारी की है।
हिमाचल को लगभग 4 साल बाद यह प्रोत्साहन मिली है पिछले वित्त वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च, 2023 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 37.76 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन अनुदान राशि स्वीकृत की है। इस राशि का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित एवं मरम्मत योग्य ग्रामीण सड़कों की मेटलिंग-टारिंग के कार्यों के लिए किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह वित्तीय प्रोत्साहन मुख्यमंत्री सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में सरकार ने पूरे प्रदेश में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के प्रयासों और गत दो तिमाहियों में इसके लिए व्यय की जाने वाली राशि में बढ़ोतरी का परिणाम है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group