लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंची हिंसा की आग, हरियाणा में हाई अलर्ट, स्कूल-इंटरनेट बंद

Ankita | Aug 1, 2023 at 1:38 pm

हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ। देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

इस तनाव की शुरुआत नूंह से हुई। जहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि पत्थर के साथ साथ गोलियां भी चलीं। हिंसा में दो होम गार्डस समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा को देखते हुए नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इंटरनेट पर भी तीन दिन के लिए रोक लगा दी गई है। वहीं स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में स्थिति अब काबू में है। स्थिति संभालने के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंच गई हैं।

6 कंपनियां अभी और भेजी जाएंगी। फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं। इन्हें जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841