लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गाड़ी के डैशबोर्ड से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा, तीन धरे

SAPNA THAKUR | Feb 28, 2022 at 1:58 pm

HNN/ बिलासपुर

जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए हेरोइन की बड़ी खेप सहित गाड़ी सवार तीन युवकों को धर दबोचा है। आरोपियों की शिनाख्त साहिल (24) व अनीश (21) निवासी भगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी और नवीन (28) निवासी गांव डुहक तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कैंची मोड़ और बैरी चौक के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान कैंची मोड़ के पास सलापड़ की ओर से आ रही कार को जांच के लिए रुकवाया तो उसमें सवार तीन युवक घबरा गए। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डैश बोर्ड से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841