लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गांव-गांव जाकर युवा करें मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार – रणवीर ठाकुर

Ankita | 24 फ़रवरी 2024 at 10:22 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

सिरमौर जिला के संगड़ाह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय युवा चौपाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सिरमौर जिला और प्रदेश पदाधिकारी सहित लगभग 150 युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

युवा चौपाल कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सिरमौर जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने बताया कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि देश में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई है जिनमें पीएम किसान निधि, महिला सशक्तिकरण, उज्जवला गैस योजना, युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 व तीन तलाक हटाने जैसी योजनाओं से देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग का एक समान विकास हुआ है।

उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांव गांव जाकर लाभार्थियों से मिले और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को फिर से सत्तासीन किया जा सके।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुशील कादसोली ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान देश की युवा शक्ति को अपनी ताकत का परिचय देना है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी को फिर से देश की बागडोर सोंपनी है उन्होंने इसके लिए युवाओं से पूरी तरह कमर कसने को कहा।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है और उन्होंने प्रदेश की जनता को ठगने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया।

रेणुका से भाजपा के प्रत्याशी रहे नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान 10 झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाई थी और 1 साल का समय बीत जाने के उपरांत कांग्रेस की एक भी गारंटी धरातल पर नहीं उतरी।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस के झूट का पर्दाफाश हो चुका है और अब लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर कोई भी विश्वास करने वाला नहीं है।

इस कार्यशाला में प्रदेश सचिव एवं जिला सिरमौर के प्रभारी नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अरुण चौहान, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी संजय बसटा, रेणुका भाजपा के विस्तारक अजय भैरटा, जिला के सभी पदाधिकारी और पांचो मंडलों से आए भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने कार्यशाला में भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें