ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा और शिक्षा पर जोर, मिशन शक्ति ऐप डाउनलोड करने की अपील
मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
गगरेट ब्लॉक की भंजाल पंचायत में मंगलवार को मिशन शक्ति योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का फोकस ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ पर था, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और वृत्त पर्यवेक्षकों को बाल विवाह से जुड़े खतरों और उसके सामाजिक प्रभावों पर जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाल विवाह पर रोक के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी
नरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल विवाह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित करता है। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 का हवाला देते हुए बताया कि भारत में 20 से 24 वर्ष की महिलाओं में से 23.3 प्रतिशत की शादी 18 वर्ष से पहले हो चुकी थी, जो गंभीर चिंता का विषय है। मिशन शक्ति योजना का उद्देश्य इस दर को वर्ष 2025 तक 10 प्रतिशत और वर्ष 2030 तक शून्य पर लाना है।
मिशन शक्ति के दोनों घटकों पर चर्चा
जिला समन्वयक डीएचई ईशा चौधरी ने मिशन शक्ति योजना के दो प्रमुख घटकों – ‘सामर्थ्य’ और ‘संबल’ – पर विस्तार से चर्चा की। ‘सामर्थ्य’ के तहत महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, शक्ति सदन और कामकाजी महिला योजना शामिल हैं। वहीं ‘संबल’ के अंतर्गत बन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी अदालत जैसी सुरक्षा योजनाएं आती हैं।
मिशन शक्ति ऐप के उपयोग पर बल
ईशा चौधरी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिशन शक्ति ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया, जिससे वे सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकें। ऐप के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य और संपर्क आसान हो जाएगा।
सक्रिय भागीदारी का आश्वासन
शिविर में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर अहमद खान, रमा कुमारी समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस अवसर पर मौजूद रहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





