लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा कांगड़ मैदान, हरोली उत्सव के अंतिम दिन दिखा जनसैलाब

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 अप्रैल 2025 at 1:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

तीसरे दिन की शुरुआत हुई खेल और कला से, उपमुख्यमंत्री ने की हौसला अफजाई

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के अंतिम दिन कांगड़ मैदान विविध खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजनों का जीवंत केंद्र बन गया। दिनभर चले आयोजनों में स्थानीय लोगों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अनेक गतिविधियों में स्वयं भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और विजेताओं को सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सामाजिक संदेश के साथ हुई प्रतियोगिताएं, महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी

सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, महिला मंडलों और सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित गतिविधियों में रस्साकसी, समूह नृत्य, नाटक, चित्रकला, वाद-विवाद और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं। महिला मंडलों की खेल प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं। पुरुषों की रस्साकसी प्रतियोगिता में बढ़ेड़ा की टीम विजेता बनी जबकि विद्युत विभाग उपविजेता रहा।

डॉग शो बना समापन दिवस का मुख्य आकर्षण

पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित डॉग शो में 50 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न नस्लों के पालतू कुत्तों के साथ शामिल हुए। शो के निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. अमित शर्मा और डॉ. नेहा चौहान शामिल रहे। बड़ी नस्ल में मेजर (मंजींदर सिंह), मध्यम में स्काई (लक्ष्य) और छोटी नस्ल में मैक्स (वरुण) प्रथम स्थान पर रहे। पप्प ऑफ द शो ‘भोला’ (अंश) और चैम्पियन ऑफ द शो ‘जिप्सी’ (शाशिपाल) रहे।

स्कूलों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा, गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं दुलैहड़, रोड़ा, बालीवाल, कुठारबीत, गोंदपुर जयचंद, गोंदपुर बल्लां, पूबोवाल, पोलियां बीत, बाथू, बाथड़ी, भटकलां, नंगल कलां, ललड़ी, पालकवाह, और नंगल खुर्द के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। समारोह में पूर्व विधायक गणेश दत्त बरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा, विनोद बिट्टू, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]