HNN/ शिलाई
सोशल मीडिया पर सिरमौर के शिलाई की नाया पंजोड़ पंचायत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि क्रेन न मिलने पर 50 के करीब ग्रामीण खाई में गिरी कार को रस्सी से बांधकर पहाड़ी से ऊपर खींच लाते हैं। बता दें कि 29 अक्तूबर 2021 को भीब गांव के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई थी तथा इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।
इस हादसे के बाद से ही यह गाड़ी तकरीबन 200 मीटर गहरी खाई गिरी हुई थी जिसे अभी तक भी नहीं निकाला गया था। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया परंतु जब उन्होंने मना कर दिया तो ग्रामीणों ने खुद ही गाड़ी को बाहर निकालने के लिए कमर कस ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान ग्रामीण एकजुट हुए और गाड़ी को रस्सी से बांधकर खींचने लगे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की और रस्सियों से गाडी को पहाड़ से ऊपर खिंच लाये। गांव के स्थानीय निवासी ओमप्रकाश, प्रवीण, रवी और सुरेश ने बताया कि क्रेन न मिलने के कारण क्षतिग्रस्त कार को उन्होंने खुद ही एकजुट होकर खाई से निकाल लिया है। बताया कि ग्रामीणों का इसमें पूरा-पूरा सहयोग रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group