HNN / धर्मशाला
भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज पूरी होने के उपलक्ष्य पर देश एवं प्रदेश भर में जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल (रैन बसेरा ) का पिरीक्षण किया।
टीकाकरण स्थल का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण स्थल पर आए हुए लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें करोना वैक्सीन की पहली खुराक के समय या दूसरी खुराक लेने के समय कोई कठिनाई तो नहीं आई, के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने टीकाकरण स्थल पर उपस्थित विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना की तथा कोरोना की दूसरी डोज के टीकाकरण के लिए और तेज गति से काम करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।