Himachalnow / धर्मशाला
चयनित अभ्यर्थियों को एक शपथपत्र देना अनिवार्य होगा
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित इस कोचिंग में 125 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 100 सीटें निशुल्क हैं, जबकि 25 सीटें सामान्य और पेड श्रेणी में रखी गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है, और वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होने पर अभ्यर्थी पात्र होंगे।
इस कोचिंग में चयनित अभ्यर्थियों को एक शपथपत्र देना अनिवार्य होगा। इसमें यह लिख कर देना होगा कि वे कोर्स को बिना अनुमति या किसी ठोस कारण के बीच में नहीं छोड़ेंगे। यदि ऐसा करते हैं, तो उन्हें स्टाइपेंड वापस लौटाना होगा। इसके अलावा, बिना अनुमति कक्षाओं से अनुपस्थित रहने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस कोचिंग के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता किया है। विश्वविद्यालय कोचिंग का माध्यम होगा, जबकि इसके मापदंड और नियम केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को यूपीएससी की तैयारी में सहयोग देना और उनकी सफलता सुनिश्चित करना है।