स्कूली बच्चों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर की गई चर्चा
HNN / नाहन
प्रत्येक माह शिक्षा खंड सिरमौर की मासिक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें स्कूल एवं शिक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की जाती है। आज भी जिला मुख्यालय नाहन में इस बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल चलते यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी शिक्षा खंडों के ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर, डाईट प्रधानाचार्य, बीआरसी ऑफिसर समेत ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में स्कूली बच्चों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए डाईट संस्थान के प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि आज की मासिक बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया, जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को कोविड टीकाकरण लगाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा हो सके, इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की और से एलीमेंट्री अध्यापकों के लिए विभाग की और से हंड्रेड डे रीडिंग अभियान भी चलाया गया है, जिसके तहत उन्हें 100 दिनों तक उन किताबों को पढना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके इलावा बैठक में जिला सिरमौर के कई विद्यालयों को रिपेयर करना है या नए भवनों का निर्माण होना है, वह जानकारी भी इस बैठक में ली गई, ताकि आगामी कार्यवाही हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group