लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केमिकल युक्त पानी से निजी भूमि को हो रहा नुक्सान, गांव वासियों ने सत्ती को करवाया अवगत..

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 4, 2021

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

ग्राम पंचायत मलूकपुर में सनोली मजारा, मलूकपुर, बीनेवाल, पूना गांवों के प्रतिनिधियों ने छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को पीएसीएल ने निकलने वाले केमिकल युक्त पानी के रिसाव से उनकी निजी भूमि को हो रहे नुक्सान से अवगत करवाया।

गांववासियों ने बताया कि पीएसीएल फैक्ट्री के केमिकल युक्त पानी के कारण उनके गांवों की सैंकड़ो कनाल भूमि बंजर हो चुकी है और रासायनिक जल के रिसाव से सिंचाई और पीने के पानी के 40 के करीब कुएं मिनी ट्यूबबेल, हैंडपंप, सरकारी ट्यूबबेल खराब हो गए हैं। 

इन पाचों गांव के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस पर सतपाल सिंह सत्ती ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष मामले को उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता करके मामले के समाधान के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841