लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वूमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप / केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 फ़रवरी 2025 at 3:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

धर्मशाला में फिर से प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला एक बार फिर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी विमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 14 से 17 फरवरी तक धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर की 117 यूनिवर्सिटीज की 320 से अधिक महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

टीमों का आगमन शुरू, तैयारियां पूरी

चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विभिन्न टीमों का धर्मशाला में आगमन शुरू हो चुका है। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर सत्य प्रकाश बंसल ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करेंगी।

विजेता टीमें खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए होंगी चयनित

इस चैंपियनशिप में विजयी रहने वाली शीर्ष तीन टीमों को खेलो इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास अपना खेल ढांचा न होने के बावजूद, प्रशासन द्वारा लगातार उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में 117 यूनिवर्सिटीज की भागीदारी

यह चैंपियनशिप चार दिन तक चलेगी, जिसमें 117 यूनिवर्सिटीज से 320 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राजीव भारद्वाज, जो इस क्षेत्र के सांसद हैं, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट बिंदिया, जिन्होंने ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं, भी उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। बिंदिया पटियाला की रहने वाली हैं और वेटलिफ्टिंग में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।

प्रतियोगिता को इंटर यूनिवर्सिटी इंटर जर्नल की जिम्मेदारी

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की जिम्मेदारी इंटर यूनिवर्सिटी इंटर जर्नल को सौंपी गई है, जो पूरे आयोजन के दौरान अपडेट्स और रिपोर्टिंग का कार्य करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें