चंबा
प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा व ग्रामीण आजीविका मिशन पर होगी अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक
23 मई को डलहौजी पहुंचेंगे मंत्री कमलेश पासवान
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान 23 मई को शाम 4:30 बजे चंबा जिला के डलहौजी स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह उनका एक दिवसीय आधिकारिक प्रवास होगा, जिसमें वे विभिन्न केंद्र प्रायोजित ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा और लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
24 मई को योजनाओं के लाभार्थियों से होगा संवाद
24 मई को सुबह 11 बजे मंत्री डलहौजी सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लखपति दीदी योजना और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों से बातचीत करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं की जमीनी स्थिति और प्रभाव का प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त करेंगे।
12 बजे से होगी समीक्षा बैठक
बातचीत के बाद दोपहर 12 बजे कमलेश पासवान मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जिला स्तर पर योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
25 मई को होंगे धर्मशाला रवाना
अपना प्रवास पूर्ण कर मंत्री 25 मई की सुबह 8 बजे डलहौजी सर्किट हाउस से धर्मशाला के लिए प्रस्थान करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





