कुल्लू
गड़सा रोड और चाटी क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई
जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को चरस और चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। भुंतर थाना पुलिस की टीम ने गड़सा रोड पर भेडू फार्म के पास नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 551 ग्राम चरस बरामद की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाकाबंदी के दौरान चरस के साथ धरा आरोपी
पुलिस ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन लाल निवासी वार्ड-5 सैंज, नालागढ़, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गश्त के दौरान आरोपी से मिला चिट्टा
वहीं दूसरे मामले में ब्रौ थाना पुलिस ने चाटी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान विपिन गुप्ता निवासी वार्ड-3 मोहल्ला जमुना निवास, मेन बाजार, रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
एसपी ने की पुष्टि
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group