कुल्लू
खुहान, माजौन और मटला गांवों में पुलिस का ऑपरेशन, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
संयुक्त टीम ने तीन गांवों में की बड़ी कार्रवाई
औट थाना और बलिचौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल्लू जिले के खुहान, माजौन और मटला गांवों में छापेमारी कर अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। 28 अप्रैल को की गई इस कार्रवाई में करीब 17,000 अफीम के पौधे नष्ट किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
NDPS एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि अफीम की खेती एनडीपीएस एक्ट के तहत पूरी तरह गैरकानूनी है और इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 18 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह खेती किसके निर्देश पर और किस उद्देश्य से की जा रही थी।
नशे के खिलाफ अभियान तेज
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम ‘मिशन क्लीन’ और तेज की जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में अफीम की खेती को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। आने वाले समय में इस तरह की और छापेमार कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील: नशे के खिलाफ बनें प्रहरी
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को 112 नंबर या नजदीकी थाने पर सूचित करें। अफीम की खेती और नशा तस्करी समाज को खोखला कर रहे हैं, इसलिए इसमें सहयोग आवश्यक है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group