धर्मपुर
मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर भेजा गिरफ्तारी नोटिस, डराकर ट्रांसफर करवाए लाखों रुपये
धर्मपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर 8.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को 11 नवंबर 2024 को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से किसी नंबर पर अपराध हो रहा है। इसके बाद कॉल को कथित रूप से मुंबई पुलिस अधिकारी संदीप राव से जोड़ दिया गया जिसने आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी का डर दिखाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वीडियो कॉल, गिरफ्तारी आदेश और फर्जी वेबसाइट के जरिए बनाया गया मनोवैज्ञानिक दबाव
संदिग्धों ने पीड़ित को वीडियो कॉल के जरिए एक और फर्जी पुलिस अधिकारी से भी मिलवाया और एक लिंक भेजा जिसमें उनके नाम पर गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई जांच का नकली नोटिस दिखाया गया। भयभीत होकर पीड़ित ने पहले 50 हजार और फिर 8 लाख रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
साइबर सेल की जांच में खुलासा, तीन आरोपी इंदौर से गिरफ्तार
शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने जांच शुरू की और 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के इंदौर से तीन आरोपियों – महेश पाटीदार (निवासी खरगोन), रोहित और श्याम कुमार पाटीदार (दोनों निवासी इंदौर) को गिरफ्तार किया। इंदौर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस उन्हें धर्मपुर लाई है।
चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर, एसपी ने की पुष्टि
धर्मपुर अदालत ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group