लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साइबर ठगी कर धर्मपुर निवासी से ठगे 8.5 लाख, सोलन पुलिस ने इंदौर से तीन आरोपी दबोचे

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन

आधार कार्ड का डर दिखाकर की गई ठगी, पुलिस ने इंदौर से की गिरफ्तारी

झूठी कहानी बनाकर बनाया शिकार
धर्मपुर निवासी ने 15 नवंबर 2024 को सोलन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके आधार कार्ड के दुरुपयोग की झूठी कहानी बनाकर उन्हें डरा-धमका कर 8.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने आधार कार्ड के जरिये किसी आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने इंदौर से पकड़े तीन आरोपी
शिकायत मिलने के बाद सोलन पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगी में शामिल तीनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रांजेक्शन ट्रेस कर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की थी।

जांच जारी, अन्य मामलों से भी हो सकते हैं जुड़े तार
पुलिस अधीक्षक सोलन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनका नेटवर्क अन्य राज्यों में फैला हुआ है या ये अन्य साइबर अपराधों में भी शामिल रहे हैं। जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

जनता से अपील: अनजान कॉल और धमकियों से सावधान रहें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डराने-धमकाने वाली बातचीत आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना में सूचना दें। किसी भी परिस्थिति में बिना सत्यापन के किसी को पैसे न भेजें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]