सोलन
आधार कार्ड का डर दिखाकर की गई ठगी, पुलिस ने इंदौर से की गिरफ्तारी
झूठी कहानी बनाकर बनाया शिकार
धर्मपुर निवासी ने 15 नवंबर 2024 को सोलन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके आधार कार्ड के दुरुपयोग की झूठी कहानी बनाकर उन्हें डरा-धमका कर 8.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने आधार कार्ड के जरिये किसी आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने इंदौर से पकड़े तीन आरोपी
शिकायत मिलने के बाद सोलन पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगी में शामिल तीनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रांजेक्शन ट्रेस कर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की थी।
जांच जारी, अन्य मामलों से भी हो सकते हैं जुड़े तार
पुलिस अधीक्षक सोलन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनका नेटवर्क अन्य राज्यों में फैला हुआ है या ये अन्य साइबर अपराधों में भी शामिल रहे हैं। जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
जनता से अपील: अनजान कॉल और धमकियों से सावधान रहें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डराने-धमकाने वाली बातचीत आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना में सूचना दें। किसी भी परिस्थिति में बिना सत्यापन के किसी को पैसे न भेजें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group