नाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए पर देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार और ओवरटेक बना कारण
नाहन-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए पर बनाहां की सेर के समीप मंगलवार देर रात करीब 2 बजे एक पिकअप और कैंटर में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिकअप में लदी थीं तीन खच्चरें, दो की मौके पर मौत, चालक नाहन रेफर
हादसे में शामिल पिकअप (यूके 07सीडी 3316) उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी, जबकि कैंटर (एचपी 71-7337) नाहन से सोलन की दिशा में जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में लदी तीन में से दो खच्चरें मौके पर ही दम तोड़ गईं। दोनों वाहनों के चालक — पिकअप चालक सहबाज और कैंटर चालक योगेश — गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है।
राहतपुर निवासी मजदूर ने बताया हादसे का पूरा विवरण
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के राहतपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद फिरोज, जो मजदूरी के लिए पिछले पांच महीने से सरसु गांव में खच्चरों से चीड़ की लकड़ी ढोने का कार्य कर रहे थे, हादसे के समय पिकअप में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप चालक ने सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर मार दी, जिससे दो खच्चरें सड़क पर गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पिकअप चालक सहबाज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group