लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

SHUTDOWN/आवश्यक रखरखाव के कारण 2 मई को यहां रहेगी दिन भर बिजली बंद रहेगी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी आपूर्ति, उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2 मई 2025 को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते सोलन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी है।

कौन-कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कण्डाघाट, डोलग, परोथा, डेडघराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथो, पलेच, शलूमना, हिमूडा कॉलोनी, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, बाड़ा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारीबंगला, बीशा, बाशा, सूरो, जेपी विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भालबाग, हिन्नर, कुरगल मिहानी, बिणू, डुबलू, नगाली एवं इनके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मौसम खराब हुआ तो कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव
राहुल वर्मा ने कहा कि यदि मौसम खराब रहता है या अन्य कोई तकनीकी कारण सामने आता है, तो निर्धारित समय और तिथि में बदलाव संभव है।

बिजली बोर्ड ने जताया उपभोक्ताओं से सहयोग की उम्मीद
बोर्ड ने इन क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और विभाग के साथ सहयोग करें, ताकि आवश्यक कार्य समय रहते पूर्ण किए जा सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]