नशा मुक्ति अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान नेपाली युवक से इस वर्ष की सबसे बड़ी चरस खेप बरामद की गई है, जिसकी जांच जारी है।
कुल्लू
नेपाली युवक से मिली चरस की बड़ी खेप
जिला कुल्लू की पुलिस ने मणिकर्ण थाना क्षेत्र के छलाल गांव में गश्त के दौरान एक नेपाली युवक से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और आगे किसे सप्लाई की जानी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी
एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने बताया कि आरोपी हिमाल मगर, निवासी नेपाल, के कब्जे से बरामद यह चरस इस साल की सबसे बड़ी खेप है। उन्होंने बताया कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते केवल एक महीने में 17 किलो चरस और 71 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया है तथा सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी ने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी दृढ़ता से अभियान चला रही है। नशा बेचने और तस्करी में शामिल लोगों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गश्त और निगरानी के चलते पुलिस ने कई मामलों में महत्वपूर्ण सफलताएँ हासिल की हैं।
जनता से सहयोग की अपील
एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे नशा रोकने में पुलिस का सहयोग करें और यदि किसी व्यक्ति के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों से ही नशे के खिलाफ लड़ाई को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





