किन्नौर
राज्य सरकार का ध्यान दूरदराज गांवों तक सुविधाएं पहुंचाने पर, संपर्क सड़कों को मिलाया जा रहा मुख्य मार्गों से
रूपी गांव के लिए शुरू हुई बस सेवा
किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के दुर्गम गांव रूपी के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू कर दी गई है। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला के प्रवेश द्वार चौरा से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
15 किलोमीटर दूर है रूपी गांव
जगत सिंह नेगी ने बताया कि रूपी गांव चौरा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अब तक परिवहन सुविधा से वंचित था। राज्य सरकार का लक्ष्य ऐसे दूरदराज क्षेत्रों को यातायात सुविधा से जोड़कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाना है।
समय और संसाधनों की होगी बचत
मंत्री ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को यात्रा में समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। सरकार का प्रयास है कि हर गांव तक सड़क और परिवहन सेवाएं पहुंचें, जिससे ग्रामीण जीवन में सुधार हो सके।
बिना भेदभाव के हो रहा विकास
जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में विकास कार्य बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के पूरे किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक वर्ग को योजनाओं का लाभ मिले और सभी क्षेत्र समान रूप से आगे बढ़ें।
संपर्क सड़कों को जोड़ा जा रहा मुख्य मार्गों से
मंत्री ने बताया कि जिले में संपर्क सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और कण्डों को जोड़ने का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। यह बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है।
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर एसडीएम निचार नारायण सिंह चौहान, डीएसपी भावानगर राज कुमार, अधिशाषी अभियंता आनंद शर्मा, बीडीओ कल्पा प्यारे लाल नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, अधिवक्ता निर्मल चंद्र नेगी, पंचायत समिति सदस्य मंगला नेगी और रूपी पंचायत प्रधान रामेश्वर नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group