लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब के मोगिनंद में जंगल झाड़ी पर चला बुलडोजर

Ankita | 5 जुलाई 2023 at 4:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मेटल क्लोजर के सामने खुदाई करते समय तोड़ी आईपीएच की लाइन, 6 गांव पानी से महरूम

HNN/ काला अंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के मोगिनंद में करीब 6 गांव पीने के पानी से महरूम हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से जमीन की खुदाई के दौरान जाटां वाली से आने वाली मुख्य पेयजल लाइन ध्वस्त कर दी गई है। स्थानीय लोगों में शामिल बिंदर, महेंदर, सोनू, नसीम, राजेश आदि का कहना है कि मेटल क्लोजर फैक्ट्री के ठीक सामने किस्म जंगल झाड़ी पर विभागों की मिलीभगत से जमीन की खुदाई की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति के द्वारा यह प्लॉट काटा जा रहा है वह ऊंची पहुंच भी रखता है। लोगों का कहना है कि जंगल झाड़ी की किस्म होने के चलते संबंधित विभाग के अधिकारी उन्हें अपनी जमीनों पर काम नहीं करने देते। मगर एक प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा जंगल झाड़ी पर बुलडोजर चलाकर ना केवल प्लॉट् बनाया जा रहा है बल्कि सरकार की संपत्ति को भी भारी नुक्सान पहुंचाया है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। स्थानीय लोगों ने यहां तक भी कहा कि यदि सरकार ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही करने से गुरेज करती है तो वह इसको लेकर सड़कों पर भी उतर सकते हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने आईपीएच विभाग के स्थानीय अधिकारी को भी इस बारे में सूचना दी थी। लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा इस पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

उधर, आईपीएच मोगिनंद के जेई विशाल का कहना है कि जिस जगह कटिंग की गई थी वहां पर रात को लैंडस्लाइड हुआ। उन्होंने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से पाइप लाइन टूट गई जिससे करीब 5-6 गांव को पानी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस लाइन को ठीक कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]