काला अंब
काला अंब की त्रिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी में आबकारी विभाग की छापेमारी
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब स्थित त्रिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी में रात 1:30 बजे राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें फैक्ट्री में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाए जाने का भंडाफोड़ हुआ।
फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लेबल बरामद
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में रॉयल कैरिज ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बनती पाई गई। इसके अलावा दो अन्य राज्यों के नाम के शराब के लेबल और कई नामी ब्रांड्स जैसे रशियन नाइट, प्रेस्टीज व्हिस्की, ऑफिसर क्लब, इवनिंग मोमेंट प्रीमियम व्हिस्की और ओल्ड ट्रंप व्हिस्की के लेबल भी मिले।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फैक्ट्री से मिली जानकारी और लेबर के इस्तेमाल का खुलासा
फैक्ट्री में काम कर रहे स्थायी और दिहाड़ी मजदूरों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लेबर को चंडीगढ़ और शीला फोम फैक्ट्री से डबल रेट पर बुलाया गया था, जिन्हें असली काम की जानकारी नहीं थी। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री को भूटान से भी शराब का ऑर्डर मिला था।
आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी उठे सवाल
यह गंभीर सवाल उठता है कि एक्साइज विभाग की जानकारी और परमिशन के बिना फैक्ट्री में ईएनए (ENA) कैसे पहुंचा? फैक्ट्री के लिए नियुक्त इंस्पेक्टर जांच के दायरे में है। साथ ही फैक्ट्री के मालिकों की भूमिका को लेकर भी जांच तेज हो गई है।
फैक्ट्री सील, कार्रवाई जारी
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमांशु पंवार ने पुष्टि की कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और कार्रवाई जारी है। यदि यह अवैध कारोबार समय रहते उजागर न होता, तो इससे प्रदेश की छवि को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





