HNN/कालाअंब
ज़िला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी समाजसेवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष चौधरी द्वारा सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को शिविर अटेंड करने पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से हम सब में सामाजिक एकता, स्वछता, आपस में मिलजुल व साथ काम करने की भावना पैदा होती है। इस कैंप के उपरांत सभी बच्चों में यह भावना अपेक्षित की जाती है। उन्होंने स्कूल के लिए एक वाटर कूलर और अपने पैसों से शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान लुकमान अहमद ने भी अपने विचार प्रकट किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिविर के शुभारंभ में स्कूल के सभी अध्यापक शिप्रा शर्मा लेक्चर पॉलिटिकल साइंस, मनोज कश्यप लेक्चर इंग्लिश, पूजेता शर्मा, सरोज शर्मा, रामेश्वरी शर्मा, कौशल्या देवी, माया देवी, अरुण भगवती, मस्ट शर्मा व कैंप की कोऑर्डिनेटर शांति देवी, आबिद अली, श्तरुण कंबोज व स्कूल के डीपीई संतराम आदि उपस्थित थे ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





