लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब समेत इन गांवों में कल बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति…

Published ByAnkita Date Jul 20, 2024

HNN/ कालाअंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब समेत आसपास के कई गांवों में 21 जुलाई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें विद्युत उपमंडल नाहन-2 के तहत आने वाले कुछेक गांव भी शामिल हैं।

विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता ई. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि  132/33/11 केवी सबस्टेशन जोहड़ों (कालाअंब) और 33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते 21 जुलाई यानी रविवार को  कालाअंब, नागल सुकेती, कॉयरों, मोगीनंद, मैनथापल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर कोटला, पालियों, गुमटी, बर्मा पापड़ी, जोहड़ों, जाटांवाला, भंडारीवाला, जंगलाभूड़, कौलांवालाभूड और खांदाक्यारी समेत विद्युत उपमंडल नाहन के तहत आने वाले गांवों में सुबह 09ः00 से शाम 06ः00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता ई. वीरेंद्र शर्मा ने इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841