बच्चों की प्रतिभा के कायल हुए उपनिदेशक हायर
HNN/कालाअंब
मोगीनंद स्थित अक्षरधाम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में उच्च शिक्षा उप-निदेशक करमचंद धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जबकि कालाअंब ग्राम पंचायत प्रधान रेखा चौधरी, पूर्व प्रधान इंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया।

इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने समूह नृत्य पेश करके खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा पंजाबी नृत्य, पहाड़ी नाटी, हरियाणवी नृत्य भी प्रस्तुत किया।

अंत में मुख्यातिथि कर्मचंद धीमान ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुभाष चौधरी, संजय कुमार, सीताराम, योगेश, मनोज, गीता, कमल, पंकज और विद्यालय के शिक्षकों सहित सैकड़ों अभिभावक भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





