HNN/ कालाअंब
जिला मुख्यालय नाहन से श्री राम कलश यात्रा दोपहर लगभग 3:30 बजे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पहुंची। यहां क्षेत्रवासियों ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए पवित्र कलश के दर्शन किये और स्वागत किया। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित श्री राम मंदिर में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा के मद्देनजर देश भर में कलश यात्रा निकाली जा रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को कलश यात्रा नाहन से शुरू होकर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पहुंची। इससे पूर्व सैनवाला और मोगीनन्द में भी क्षेत्रवासियों ने इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया और जय श्री राम का उद्घोष किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्षेत्रवासियों में मीनाक्षी गुप्ता, दीपांशु, विक्की, सोनू, रूप सिंह, योगेश, दीपक, संजय गुप्ता, सोमा देवी, संदीपक तोमर, चेतन ने बताया कि कलश यात्रा के माध्यम से पवित्र कलश के दर्शन करने का अवसर मिला, जोकि सौभाग्य की बात है। इसके लिए सभी क्षेत्रवासी कलश यात्रा आयोजन समिति के आभारी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




