लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब पंचायत में पेयजल, शौचालयों व अन्य विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ स्वीकृत- अजय सोलंकी

Ankita | 17 जून 2023 at 4:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

2.88 करोड़ की लागत से सुधरेगी मैन थप्पल-रामपुर जटटां -त्रिलोकपुर सड़क

HNN/ कालाअंब

हिमाचल के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों और गलियों का चरणबद्ध ढंग से सुधार कार्य प्रारंभ हो गया है। कालाअंब पंचायत में पेयजल, सड़क, गलियों, पुलियो, शौचालयों आदि विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह धनराशि एचपीएसआईडीसी के माध्यम से व्यय की जायेगी। 2.88 करोड़ रुपए की लागत से मैन थप्पल-रामपुर जटटां-त्रिलोकपुर मुख्य सड़क के सुधार कार्य की प्रक्रिया आरंभ हो गई है और इस कार्य के टेंडर भी किये जा चुके हैं। विधायक अजय सोलंकी ने यह जानकारी गत सांय कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के तहत रामपुर जटटां प्रवास के दौरान दी।

अजय सोलंकी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जटटां गांव की गलियों की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए रूचिरा पेपर मिल कालाअंब के सहयोग से 40 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों, गलियों और नालों का भी चरणबद्ध ढंग से सुधार किया जाएगा।

अजय सोलंकी ने कहा कि हम नाहन क्षेत्र में विकास में कमी नहीं आने देंगे और क्षेत्र के लोगों की निरंतर सेवा करते रहेंगे। उन्होंने रामपुर जटटां में जन समस्यायें भी सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]