30 वर्षीय मनीष कुमार का शव कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर संदिग्ध हालत में मिला। शव के पास सिरिंज बरामद होने से नशे से मौत की आशंका गहराई।
नाहन
विश्व नशा विरोधी दिवस पर युवक की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आम के बाग में पड़ा मिला शव
मालोवाला गांव निवासी 30 वर्षीय युवक मनीष कुमार का शव कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड स्थित एक आम के बाग में संदिग्ध हालात में पाया गया। शव के पास से एक सिरिंज मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि यह मामला नशे की ओवरडोज से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार की मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा।
मौके से बरामद हुआ सिरिंज, ओवरडोज की आशंका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि घटनास्थल से एक सिरिंज बरामद की गई है, जिससे यह प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक की मृत्यु नशे के कारण हो सकती है।
इलाके में चिंता और आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग गहरे चिंता में हैं कि नशे की जकड़ से युवाओं को कैसे बचाया जाए। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और आगे इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





